रायपुर, 25 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदेश के 15 विकासखंडो में 17 नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) खोले जाएंगे।
इनमें बारह आई.टी.आई अनुसूचित जनजाति क्षेत्र दरभा, बड़ेराजपुर, भोपालपटनम, उसूर, कटेकल्याण, कुऑकोण्डा, दुर्ग-कोंदल, तोकापाल, फरसगावं, शंकरगढ़ पोड़ी एवं लखनपुर में शुरू होंगे।
अनुसूचित जाति डोंगरगांव में एक और चार आई.टी.आई सामान्य क्षेत्रों हीरापुर, सर्िी, फिंगेश्वर और गुरूर में प्रारंभ होगे । इन सत्रह नवीन आई.टीआई के लिए वितीय वर्ष 2015-16 के बजट में 19 करोड़ 3 लाख का प्रावधान किया गया है।