बिलासपुर, 14 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित कानन पेंडारी में दुर्लभ प्रजाति का पीला सेमल आजकल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पीला सेमल पश्चिमी अफ्रीका, भारतीय प्रायद्वीप, दक्षिण पूर्वी एशिया एवं उत्तरी आस्ट्रेलिया में पाया जाता है।
कानन पेंडारी के प्रभारी टी.आर. जायसवाल के मुताबिक, देश में लाल रंग का सेमल तो सभी जगह मिल जाते हैं, लेकिन पीले रंग का सेमल फूल दुर्लभ है। देश में कुछ ही जगहों पर ही इसे देखने का दावा किया गया है।
आमतौर पर सेमल में लाल रंग के फूल खिलते हैं, लेकिन कानन पेंडारी में सेमल में पीले रंग का फूल खिला है, जिसे दुर्लभ माना जा रहा है। इस तरह का फूल सामान्य तौर पर हमारे देश में नहीं पाया जाता। अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के कुछ इलाकों में ही यह पाया जाता है। सबसे पहले फरवरी 2007 में बोरिवली नेशनल पार्क में नील सारस ने इसे देखा था। इसे बाद आंध्र झील के आसपास भी इसे देखने का दावा किया गया।
शुरुआत में तो वन विभाग के अधिकारी भी इसे सामान्य मान रहे थे, लेकिन जब इसके संदर्भ में जानकारी एकत्र की गई तो इसके दुर्लभ होने का पता चला।