बिलासपुर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश नवीन सिन्हा का कहना है कि आने वाले पांच साल में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की तुलना देश के बेहतरीन हाईकोर्ट के रूप में होगी। यहां बार एसोसिएशन व न्यायपीठ के बीच बेहतर संबंध हैं।
न्यायमूर्ति सिन्हा ने कहा, “पिछले 9 महीने से मुझे यहां काम करने का अवसर मिला है। अपने इस कार्यकाल में यहां के लोगों को जानने का मौका मिला। जिस तरीके से यहां काम हो रहा है, उससे उम्मीद है कि आने वाले पांच साल में हमारा हाईकोर्ट देश के अन्य हाईकोर्ट से बेहतरीन होगा।”
उन्होंने कहा कि सभी न्यायाधीशों के सहयोग से हाईकोर्ट में मिलकर काम करेंगे और नया माहौल बनाएंगे।
कार्यक्रम में परंपरानुसार, महाधिवक्ता जे.के. गिल्डा, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य ने स्वागत भाषण दिया और उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाले। इस अवसर पर हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के साथ ही अतिरिक्त महाधिवक्ता, उपमहाधिवक्ता सहित वकील बड़ी संख्या में मौजूद रहे।