रायपुर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में प्रायोजित आईपीएल क्रिकेट मैच के दिन ही नया रायपुर के सैकड़ों किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति की ओर से 9 व 12 मई को सड़क व चौक-चौराहों पर निकलकर शासन व एनआरडीए के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रदर्शन में नया रायपुर के 41 गांवों के लोग शामिल होंगे। समिति के अध्यक्ष रूपनलाल चंद्राकर ने कहा कि शासन के द्वारा जिनकी जमीन ली है, उन्हें पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया है। यहां तक कि 15 हजार रुपये सालाना राशि तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद आधी-अधूरी दी जा रही है।
संरक्षक अनिल दुबे और सचिव कामता प्रसाद रात्रे ने प्रभावितों को नया रायपुर क्षेत्र में स्थायी नौकरी देने के प्रावधान की मांग की है।