रायपुर, 15 सितंबर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज अंबेडकर अस्पताल के 50 से ज्यादा संविदा टेक्नीशियन सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि जब तक वेतन नहीं दिया जाएगा, तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हड़ताल की पूर्व सूचना नहीं दी गई है, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पैरामेडिकल संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश साहू ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से परिवार का भरन-पोषण नहीं हो पा रहा है। इसके लिए अस्पताल अधीक्षक जिम्मेदार हैं, जो बार-बार शिकायत के बाद भी वेतन जारी नहीं कर रहे हैं।
सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल इन दिनों संविदा टेक्नीशियनों के भरोसे है। हड़ताल के कारण एक्सरे, ऑपरेशन थिएटर में कामकाज व लैब में खून की जांच नहीं हो पा रही है। प्रबंधन हालांकि हड़ताल की बात से इनकार कर रहा है।