रायपुर – राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में रेत माफियाओं पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। इसके बावजूद रेत की कीमतें इन दिनों बाजार में छह माह पुराने स्तर पर जा चुका है। हालत यह है कि 9000 रुपये (प्रति हाईवा 600 फीट) में बिकने वाले रेत का दाम 11500 रुपये (प्रति हाईवा 600 फीट) बिक रही है। इतनी ऊंची कीमतों में भी रेत उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
भवन निर्माण सप्लायरों का कहना है कि अभी की स्थिति में रेत की सप्लाई में भी परेशानी हो रही है,इसका असर भी कीमतों में पड़ा है। रेत के साथ ही अब दूसरे भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में भी बढ़ोतरी होने लगी है। सीमेंट व ईंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।