Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 छतरपुर में 15 में से 13 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » राजनीति » छतरपुर में 15 में से 13 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा

छतरपुर में 15 में से 13 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा

July 20, 2022 11:34 am by: Category: राजनीति Comments Off on छतरपुर में 15 में से 13 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा A+ / A-

भोपाल। पहले चरण के नतीजों के बाद अब आज यानि बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना शुरू हो चुकी है। छतरपुर में कांग्रेस ने शानदार वापसी की है। जहां 15 वार्डों में से 13 पर कांग्रेस और दो पर सपा ने बाजी मारी है। यहां बीजेपी अपना खाता नहीं खोल पाई है।

आज इसमें पांच नगर नियमों पर पैनी नजर है। इसके अलावा 214 निकायों, 5 नगर निगम, 40 नगर पालिक, 169 परिषद में मतगणना होनी है। आपको बता दें सुबह 9 बजे सबसे पहले पहले डाक मतपत्रों की गिनती महापौर और पार्षदों के लिए हो  गई। इसके करीब 30 मिनट बाद ईवीएम लाकर मतगणना की शुरू की गई। पहला परिणाम डाक मतपत्र का आ गया है।

आपको बता दें निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका के नतीजे आने हैं। इसके पहले 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में वोटिंग हुई थी। इसके अलावा प्रदेश की 169 नगर परिषद का भी फैसला होगा।

दूसरे चरण की 5 नगर निगमों में नगर निगम रतलाम, कटनी में देवास, रीवा और मुरैना में मतगणना होनी हैं तो वहीं 40 नगर पालिकाओं में बैरसिया, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, रायसेन,बेगमगंज, मंडीदीप, आष्‍टा, सिरोंज, खरगोन,बड़वाह, सनावद, शिवपुरी, चंदेरी, चौरई,परासिया, बालाघाट, महिदपुर, खाचरौद,नागदा, जावरा, शुजालपुर, आगर-मालवा, देवरी, बीना, नौगांव, महाराजपुर, हटा,टीकमगढ़, सीधी, मैहर, नर्मदापुरम, पिपरिया,सिवनी मालवा, मुलताई, धनपुरी, अनूपपुर, पसान, भिंड, गोहद, और सबलगढ़ के नतीजे आएंगे। तो वहीं दूसरे चरण में 169 नगर परिषदें भी शामिल हैं जहां आज नतीजे आने हैं।

यहां होनी है मतगणना —
आपको बता दें प्रदेश के जबलपुर के कटंगी, मझौली, पाटन और शहपुरा नगर परिषद, बालाघाट नगर पालिका, कटंगी व लांजी नगर परिषद के अलावा सिवनी की छपारा और केवलारी नगर परिषद की मतगणना ईवीएम से होगी। तो वहीं सतना जिले की नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बाघेलान, रामनगर, अमरपाटन व कोटर के अलावा रीवा की नगर परिषद गोविंदगढ़, गुढ़, सिरमौर, बैकुंठपुर, त्योंथर, मनगवां, सेमरिया, चाकघाट व डभौरा में मतगगणना होगी।

छतरपुर में 15 में से 13 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा Reviewed by on . भोपाल। पहले चरण के नतीजों के बाद अब आज यानि बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना शुरू हो चुकी है। छतरपुर में कांग्रेस ने शानदार वापसी की है। जहां भोपाल। पहले चरण के नतीजों के बाद अब आज यानि बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना शुरू हो चुकी है। छतरपुर में कांग्रेस ने शानदार वापसी की है। जहां Rating: 0
scroll to top