इलाके में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना पर बुधवार को जिला पुलिस बल और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्चिग पर निकली थी।
सुरक्षाबलों की गुरुवार सुबह लौटने के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक नक्सली जनमिलिशिया कमांडर ढेर हो गया। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है। उसके शव के पास से तीन हथियार और नक्सली साहित्य सहित आईईडी बनाने का सामान जब्त किया गया है।
बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने कहा, “नक्सली सप्ताह के मद्देनजर सर्चिग तेज की गई थी। बुधवार को सर्चिग के लिए निकली टीम ने गुरुवार सुबह 5.30 बजे मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। उसके पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं।”
सिन्हा ने बताया कि नक्सली की पहचान जनमिलिशिया कमांडर के रूप में हुई है। अभी टीम मुख्यालय नहीं लौटी है।