बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं कोंडागांव एसपी जेएस वट्टी ने बताया कि खुफिया तंत्र की सूचना पर कोंडागांव थाने से मरदापाल की ओर पुलिस की दस सदस्यीय स्माल एक्सन टीम गश्त तलाशी के लिए रवाना की गई थी। लौटते वक्त ग्राम हीरामांडल के निकट जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: पुलिस के दबाव से नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से एक वदीर्धारी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी बलदेव उर्फ जनेश के रूप में शिनाख्त की गई है।
बलदेव मंडगांव एलओएस का सदस्य एवं वर्तमान में कंपनी नंबर 6 के 1 नंबर प्लाटून का भी सदस्य था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल की तलाशी के दौरान 12 बोर भरमार बंदूक, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गई हैं।