रायपुर, 22 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने माघ पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार से शुरू हुए राजिम, सिरपुर और शिवरीनारायण के वार्षिक मेलों की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
रायपुर, 22 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने माघ पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार से शुरू हुए राजिम, सिरपुर और शिवरीनारायण के वार्षिक मेलों की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि सामाजिक समरसता पर आधारित ये परंपरागत धार्मिक आयोजन छत्तीसगढ़ की हजारों वर्ष पुरानी सांस्कृतिक विशेषता को प्रकट करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र संगम पर माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम मेले को उसकी गरिमा के अनुरूप राज्य सरकार ने जनता के सहयोग से राजिम कुंभ के रूप में पहचान दिलाई है।
उन्होंने कहा कि महानदी के किनारे सिरपुर के मंदिर और बौद्ध स्मारक छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर हैं, जहां आज से दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक इतिहास में महानदी, शिवनाथ और जोंक नदियों के संगम पर स्थित शिवरीनारायण की ख्याति एक पवित्र तीर्थ के रूप में देश और दुनिया में फैली हुई है।
डॉ. सिंह ने इन धार्मिक मेलों में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को मेलों में हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।