अभी अजीत जोगी का इलाज डॉक्टर संदीप दवे और गिरीश अग्रवाल की देखरेख में रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मीडिया कॉर्डिनेटर संजीव अग्रवाल और सुब्रत डे ने कहा कि दिल्ली के अपोलो अस्पताल से फेफड़े और गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर अवधेश बंसल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को देखने विशेष रूप से पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर बंसल ने अजीत जोगी की जांच करने के बाद डॉक्टर संदीप दवे और डॉक्टर गिरीश अग्रवाल की टीम की देख-रेख में चल रहे इलाज और स्वास्थ-सुधार पर संतोष व्यक्त किया। संक्रमण की संभावनाओं को रोकने की ²ष्टि से डॉक्टरों ने अजीत जोगी को फिलहाल आईसीयू में रखकर उपचार करने की सलाह दी है। रविवार को बाहर से विशेषज्ञ डॉक्टर आकर अजीत जोगी की पीठ की दर्द की जांच करेंगे। डॉक्टर की सलाह पर आगे बाहर ले जाने पर फैसला होगा।
ज्ञात हो कि, अजीत जोगी को तीन दिन पहले सर्दी, बुखार और खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने उन्हें निमोनिया की पुष्टि की थी। फिलहाल अजीत जोगी की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है। जोगी ने दोपहर को खाना भी खाया।