बिलासपुर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। व्यापम घोटाले के लिए चर्चित मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपये के नान घोटाला मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर एनजीओ ‘हमर संगवारी’ की जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है। याचिका पर 24 नवंबर को सुनवाई होगी।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र बघेल, पूर्व विधायक वीरेंद्र पांडेय समेत अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को निर्देश दिया कि पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करें।
शीर्ष अदालत के आदेश पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिका दाखिल की गई। याचिका में जांच कर सभी दोषियों पर कार्रवाई कराने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने एनजीओ हमर संगवारी की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार किया है। इस पर मंगलवार को हाईकोर्ट की युगलपीठ में सुनवाई होगी।