यह घटना लगभग एक सप्ताह पहले की है, लेकिन मृत बच्चे के पिता ने गंगालूर थाने में नक्सलियों के खिलाफ नामजद एफआईआर शनिवार को दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, तोड़का निवासी ताती आयत, उसकी पत्नी, बहन और 4 महीने के बच्चे सोमारू को नक्सली दूला ओयाम, मासा ताती और मंगू ताती ने अगवा कर लिया था। इन चारों के साथ नक्सलियों ने बेरहमी से मारपीट की। इसी बीच आयतू ताती किसी तरह छूट गया और वहां से बीजापुर जा पहुंचा।
बीजापुर के एएसपी आई.के. एलेसेला ने बताया कि नक्सलियों का यह कृत्य अमानवीय व मानवता को शर्मसार करने वाला है। यही नक्सलवाद का असली चेहरा है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।