जगदलपुर, 2 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट जलप्रपात का आनंद अब दिव्यांग भी ले सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक लिफ्ट की व्यवस्था की है, जो सिर्फ दिव्यांगों के लिए कार्य करेगी।
जगदलपुर, 2 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट जलप्रपात का आनंद अब दिव्यांग भी ले सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक लिफ्ट की व्यवस्था की है, जो सिर्फ दिव्यांगों के लिए कार्य करेगी।
बस्तर के कलेक्टर अमित कटारिया ने गुरुवार को चित्रकोट जलप्रतात क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।
सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुति को आवश्यक बताया, ताकि पर्यटक यहां की संस्कृति को समझ सकें। इसके साथ ही पाथवे में बेंच, नाली का निर्माण, पार्किंग की सुविधा, बस्तर आर्ट से संबंधित बेनर पोस्टर आदि लगाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने चित्रकोट महोत्सव को देखते हुए मैदान का समतलीकरण, मंच का निर्माण, पार्किं ग और शौचालय निर्माण में तेजी लाने को कहा। इस पूरे स्थल को गार्डन, प्राकृतिक साज-सज्जा, पौधरोपण से और अधिक आकर्षक बनाने के प्रयास के संबंध में विभाग के इंजीनियरों से चर्चा भी की। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ इसकी साफ-सफाई, रखरखाव के संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बोटिंग के लिए तिरथा को सर्वाधिक उपयुक्त बताया। यह चित्रकोट जलप्रपात के मुख्य स्थल से विपरित दिशा की ओर है, जिसे जिला प्रशासन के प्रयासों से खूबसुरत स्वरूप प्रदान किया गया है। जो स्थान पहले उजाड़ था अब आकर्षक हो गया है। यहां जो कार्य हो रहे हैं, उससे चित्रकोट देखने वालों का नजरिया ही बदल जाएगा। यहां बोटिंग के लिए घाट का निर्माण, मंदिर परिसर में फर्शीकरण, चारों ओर पेड़ लगाने के निर्देश उन्होंने दिए।
इसी स्थान पर 3-4 जल के प्राकृतिक स्त्रोत मिले जिससे कलेक्टर खासे प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि इन स्रोतों से सोलर पंप के द्वारा जल की आपूर्ति की जा सकती है, जो चित्रकोट को और अधिक मनोहारी बनाएगी। इनमें से कुछ स्रोत से छोटे-छोटे तालाबों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें जलीय पौधे लगाए जाएंगे।
कलेक्टर ने कहा कि तिरथा को एक नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटक हर दिशाओं से आ सकेंगे। यहां एक वाचटावर भी है, जिससे जलप्रपात का दूसरा व्यू और अधिक सुंदर दिखता है। नौकायन के लिए घाट का निर्माण भी प्रस्तावित है।
कलेक्टर ने सभी कार्य जल्द कराने के निर्देश दिए, जिससे चित्रकोट महोत्सव से पहले नए स्वरूप में चित्रकोट पर्यटन स्थल ²ष्टिगोचर हो सके।