कांकेर के सीएमओ डॉ. जी.एल. उइके व सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर के मुताबिक, भर्ती बच्चे की हालत ठीक है। सभी को ग्लूकोज चढ़ाया गया है। इनमें से किसी-किसी को वायरल फीवर भी है।
गोविंदपुर के प्रयास स्कूल में नवमीं-दसवीं के करीब 92 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जाता है कि तीन दिन पहले ही यहां स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। सोमवार सुबह कक्षा में ही कई बच्चों को चक्कर आया और एक-एक बेहोश होकर गिरते गए। घटना के बाद कलेक्टर, सीएमओ सहित कई अधिकारी स्कूल पहुंचे।
बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों को ग्लूकोज भी चढ़ाया गया है। बच्चों में मलेरिया आदि की भी जांच की गई। बताया जा रहा है कि बेहोश होने का कारण बच्चों का नाश्ता नहीं करना भी हो सकता है।