चेन्नई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (चोला इन्वेस्टमेंट) ने कहा कि बीते वित्त वर्ष 2019 में उसका निवल मुनाफा 1,186 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 20 फीसदी लाभांश की सिफारिश की है। इसके साथ अंतरिम लाभांश को मिलाकर वित्त वर्ष 2019 के लिए कुल लाभांश 65 फीसदी यानी 6.50 रुपये प्रति शेयर होगा।
बयान के अनुसार, आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी ने 6,993 करोड़ रुपये की आय अर्जित की जो पिछले वित्त वर्ष 2017-18 के 5,480 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 में निवल मुनाफा 1,186 करोड़ रुपये हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष में 918 करोड़ रुपये था।