लॉस एंजेलिस, 20 फरवरी (आईएएनएस)। वनीला आइस के नाम से चर्चित रैपर रॉबर्ट मैथ्यू वैन विंकल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उन पर मामला दर्ज किया गया है।
47 साल के वनीला को लंताना पुलिस विभाग ने हिरासत में लिया और उनके खिलाफ एक घर से चोरी का मामला दर्ज किया। मामला फ्लोरिडा स्थित उनके घर के पास से चोरी का है, जहां वह अपने ‘द वनीला आइस प्रोजेक्ट’ शो के लिए अपने घर का नवीनीकरण कर रहे हैं।
आरोप है कि उन्होंने पास के ही एक घर से दिसंबर से फरवरी के बीच साइकिल, पुल हीटर तथा फर्नीचर चुरा लिए, जिनमें से कुछ पुलिस की जांच एवं खोज के दौरान वनीला के घर में पाए गए।
वनीला की गिरफ्तारी के बाद उनके घर से मिले चोरी के सामान को उसका मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति को लौटा दिया गया।