Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » चोट के कारण बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे राहुल

चोट के कारण बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे राहुल

कोलकाता, 6 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल चोट के कारण बांग्लादेश के साथ एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने शनिवार को बताया राहुल टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा रहे हैं। साथ ही ठाकुर ने यह भी कहा कि राहुल के स्थान पर किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की योजना नहीं है।

भारतीय टेस्ट टीम में मुरली विजय और शिखर धवन दो अन्य सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में सोमवार को बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होगी। एक टेस्ट मैच बाद भारतीय टीम वहां तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेलेगी।

उल्लेखनीय है कि राहुल पिछले आस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम के सदस्य थे और जनवरी में सिडनी टेस्ट में अपना पहला शतक जड़ा।

आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद राहुल ने रणजी ट्रॉफी में 93.11 की औसत से 838 रन बनाए। इसमें उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक मैच में तिहरा शतक और फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ 188 रनों की पारी भी शामिल है।

चोट के कारण बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे राहुल Reviewed by on . कोलकाता, 6 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल चोट के कारण बांग्लादेश के साथ एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल कोलकाता, 6 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल चोट के कारण बांग्लादेश के साथ एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल Rating:
scroll to top