पर्थ, 15 नवंबर (आईएएनएस)। वाका स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अगले दो टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे।
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को फील्डिंग करने के दौरान ख्वाजा के जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर फीजियो डेविड बीक्ले ने रविवार को कहा, “ख्वाजा के बाएं जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया है और रविवार की सुबह उनके चोट का स्कैन किया गया। स्कैन में उनकी चोट हल्की गंभीर पाई गई जिसके कारण उन्हें अगले दो टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है।”
ख्वाजा हालांकि दूसरे टेस्ट के दौरान टीम के साथ बने रहेंगे और उसके बाद उपचार के लिए क्वींसलैंड लौट जाएंगे।
आस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी एक टेस्ट और खेलना है, जो 27 नवंबर से एडीलेड ओवल में शुरू होगा। यह टेस्ट गुलाबी गेंद से दिन-रात का पहला टेस्ट होगा।
न्यूजीलैंड का आस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद कैरेबियाई टीम 10 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आस्ट्रेलिया पहुंच रही है, जिसका पहला टेस्ट होबार्ट में खेला जाएगा।
दो टेस्ट में लगातार दो शतक लगा चुके ख्वाजा वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट से वापसी कर सकते हैं।