मैसूर, 16 जून (आईएएनएस)। राजेश्वरी गायकवाड (25/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया रेड ने मंगलवार को श्रीकांतदत्ता नरसिम्हा राजा वाडेयार मैदान पर वर्षा से बाधित महिला चैलेंजर ट्रॉफी के एक मैच में इंडिया ग्रीन को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन की टीम 47.2 ओवरों में केवल 125 रनों पर सिमट गई। विकेटकीपर-बल्लेबाज तान्या भाटिया (17) और सुश्री प्रधान (17) टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं।
रेड की ओर से गायकवाड के अलावा शिखा पांडे ने तीन जबकि पूनम यादव ने दो सफलता हासिल की। स्नेह राणा को एक विकेट मिला।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरे रेड की टीम की बल्लेबाजी के दौरान बारिश के कारण खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। दोबोरा खेल शुरू होने पर रेड को 46 ओवरों में 116 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। टीम ने हालांकि 31 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
रेड की ओर से पूनम राउत (60 नाबाद) और मधुस्मिता बेहरा (29 नाबाद) ने तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की।
रेड की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और कप्तान स्मृति मंधाना केवल पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद स्नेह मोरे (21) 14वें ओवर में दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटीं।
ग्रीन को लगातार अपने दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले सोमवार को भी इंडिया ब्ल्यू ने ग्रीन को 47 रनों से हराया था।