सिंधी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के सहयोग से जिला सिंधी समाज द्वारा भोपाल में 7 से 13 अप्रैल तक चैती चाँद महोत्सव आयोजित है। महोत्सव का शुभारंभ 7 अप्रैल को शाम 6.30 बजे स्थानीय रवीन्द्र भवन में होगा।
सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक श्री अशोक बुलानी के अनुसार समारोह में मुरली बलवानी के हास्य नाटक ‘नया मेहमान’, सिंधु आइडल फेम नितिन-जतिन उदासी का रंगारंग सिंधी गीत-संगीत, सतीश तेजवानी के सरस्वती डांस अकादमी द्वारा नृत्य प्रदर्शन एवं ‘बल्लू जा बोल’ के अंतर्गत हास्य धमाके का सिंधीयत भरा आयोजन किया जा रहा है।