लंदन, 22 मई (आईएएनएस)। जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड से इंग्लिश क्लब चेल्सी में शामिल हुए फारवर्ड क्रिस्टियन पुलिसिच का कहना है कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में अपनी टीम के लिए खेलते हुए ईडन हैजार्ड जितना प्रभाव डालना चाहते हैं।
पुलिसिच को चेल्सी ने पिछली विंटर ट्रांसफर विंडो में डॉर्टमंड से 5.8 करोड़ पाउंड में खरीदा था। उन्होंने क्लब के साथ साढ़े पांच साल का करार किया है।
बीबीसी ने पुलिसिच के हवाले से बताया, “यह देखकर बहुत आश्चर्य होता कि ईडन गेंद के साथ क्या कुछ कर सकते हैं। आप उनसे प्रेरित हो सकते हैं और मैं उनके जैसा ही बनना चाहूंगा। उनके साथ खेलना भी एक सपना है, कोई खिलाड़ी बेवकूफ ही होगा जो उनके साथ एक टीम में नहीं खेलना चाहता होगा।”
पुलिसिच को शायद हैजार्ड के साथ खेलने का मौका न मिले क्योंकि बेल्जियम का स्टार फारवर्ड यूरोपा लीग फाइनल के बाद स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड में शामिल हो सकता है।
अमेरिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खेलने वाले पुलिसिच ने बीते सीजन जर्मन लीग में डॉर्टमंड के लिए कुल 20 मैच खेले। चेल्सी के साथ जुड़ने के बाद वह सबसे महंगे अमेरिकी खिलाड़ी बन गए हैं।