नैरोबी, 11 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रमंडल खेलों की 10,000 मीटर स्पर्धा की मौजूदा विजेता केन्या की जोयसे चिपकिरुई बीजिंग में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप में खिताब जीतना चाहती हैं।
चिपकिरुई हालांकि पिछले एक वर्ष से किसी स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले सकी हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 26 वर्षीया चेपकिरुई अगस्त, 2014 में ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान ट्रैक पर उतरी थीं और उसके बाद नैरोबी में हुए राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिर्फ सर्वाधिक दूरी वाली स्पर्धा में हिस्सा लिया था।
चेपकिरुई ने कहा, “मैं लंबे समय से ट्रैक से दूर हूं, क्योंकि मैंने अपना पूरा ध्यान रोड रेस प्रतियोगिताओं पर केंद्रित कर रखा था। लेकिन समय ने फिर से करवट ली है और अब मेरा देश चाहता है कि मैं बीजिंग में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि बेहतर प्रशिक्षण के बल पर मैं बीजिंग में अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगी।”