चेन्नई, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। मूसलाधार बारिश से जब जनजीवन अस्तव्यस्त हो, चारों ओर पानी ही पानी हो और जिंदगी खतरे में हो तो कोई भी शादी के बारे में नहीं सोच सकता। लेकिन चेन्नई के कई जोड़ों ने ऐसी भारी बारिश और बाढ़ की परवाह न करते हुए बुधवार को सात फेरे लिए।
एवीएम राजेश्वरी कल्याण मंडपम के प्रबंधक के. एम. कन्नन ने आईएएनएस को बताया, “आज का दिन शादी के लिए बेहद शुभ माना जाता है। हमारे हॉल में निर्धारित तिथि के मुताबिक आज (बुधवार) एक शादी सम्पन्न हुई।”
कन्नन ने बताया, “शादी बिना किसी व्यवधान के हुई और बारिश के कारण शहर के किसी भी हॉल में शादी के स्थगित होने की खबर नहीं मिली है।”
इस पुरानी मान्यता की बात करते हुए कि बचपन में जो भी कच्चे चावल खाता है, उसकी शादी में भारी बारिश होती है, कन्नन ने चुटकी लेते हुए कहा, “शायद आज जिन लोगों की शादी हुई उन्होंने बचपन में काफी कच्चे चावल खाए होंगे।”
हालांकि कन्नन ने कहा कि मंगलवार से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने और घरों में पानी घुसने की आशंका के मद्देनजर उन्होंने अपने परिवार को इरोड भेज दिया है।