चेन्नई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। चेन्नई के एक अस्पताल के ‘इंटेंसिव केयर यूनिट’ में भर्ती 14 मरीजों की मौत हो गई।
अटकलें लगाई जा रही है कि बाढ़ के बाद बिजली गुल हो जाने के कारण ये मौतें हुई।
रोयापट्टा स्थित एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सक ने आईएएनएस को बताया, “कल (गुरुवार) रात हमें एमआईओटी अस्पताल से 14 शव मिले। शवों का पोस्टमार्टम जारी है।”
चिकित्सक ने कहा कि मौत के मुख्य कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
चेन्नई और पड़ोसी क्षेत्रों में बाढ़ के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। अस्पतालों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था भी विफल हो गई।
एमआईओटी अस्पताल ने इस मामले पर अभी कोई बयान नहीं दिया है।
रोयापेट्टा के सरकारी अस्पताल के अनुसार, बाढ़ प्रभावित इलाकों के अस्पतालों से यहां 23 मरीजों को लाया गया है। गुरुवार सुबह से अब तक अस्पताल में 46 शव आ चुके हैं।