चंडीगढ़, 27 मई (आईएएनएस)। गुरदासपुर में अभिनेता व भाजपा उम्मीदवार सनी देओल से लोकसभा चुनाव हारने वाले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
तीन दिन पहले भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने अपनी सीट हारने और कांग्रेस शासित राज्य में पार्टी का उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं रहने की नैतिक जिम्मेदारी ली।
कांग्रेस ने 13 में से आठ सीटें जीती हैं। अकाली दल और भाजपा ने दो-दो सीटें, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने एक सीट जीती है।
जाखड़ ने अपने पत्र में कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष, महासचिव प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा पूरा समर्थन मिलने के बावजूद अपनी सीट बरकरार नहीं रख पाए।
77,000 से अधिक वोटों से हारे जाखड़ ने कहा, “सभी ने मेरा पूरा समर्थन किया और मेरे लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन मैं अपनी सीट का बचाने में नाकामयाब रहा, ऐसे में मैं पार्टी के राज्य प्रमुख पद पर नहीं रह सकता। मैं नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ता हूं।”
भाजपा-अकाली दल ने गुरदासपुर से 62 वर्षीय देओल को चुनाव मैदान में उतारा था, इस सीट का चार बार दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना ने प्रतिनिधित्व किया था। खन्ना का 2017 में कैंसर की वजह से निधन हो गया था।
जाखड़ ने अक्टूबर 2017 में हुए उपचुनाव में करीब 1.92 लाख के अंतर से जीत दर्ज की थी।
प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेद्र ने अपने बेटे के लिए प्रचार के दौरान कहा था कि वह सुनील जाखड़ के पिता दिवंगत बलराम जाखड़ उनके दोस्त थे। अगर उन्हें पता होता कि उनका बेटा सुनील जाखड़ के खिलाफ लड़ रहा है तो वह अपने बेटे को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देते।