कोलंबो, 18 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने मंगलवार को कहा कि संसदीय चुनाव के लिए सोमवार को कराए गए मतदान के नतीजों को लेकर उन्हें अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, इसलिए वह अभी जीत या हार को स्वीकार नहीं कर सकते।
राजपक्षे के आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा गया, “महिंदा राजपक्षे को अब तक आम चुनाव के अंतिम या आधिकारिक परिणाम नहीं मिले हैं, इसलिए अभी वह जीत या हार स्वीकार नहीं कर सकते।”
श्रीलंका में आम चुनाव के तहत सोमवार को कराए गए मतदान में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाली युनाइटेड नेशनल फंट्र (यूएनएफ) और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलाएंस (यूपीएफए) के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया।