Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश झेल रहा है बिजली की समस्या | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश झेल रहा है बिजली की समस्या

चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश झेल रहा है बिजली की समस्या

अमिता वर्मा

अमिता वर्मा

लखनऊ, 3 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव 2019 समाप्त हो गए और इसी के साथ उत्तर प्रदेश में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की रौनक भी चली गई।

जैसे-जैसे गर्मी का पारा ऊपर चढ़ता गया, राज्य में शहरों और गांवों में अघोषित बिजली कटौती बढ़ती गई और गर्मी में जीना और मुहाल हो गया।

अमेठी में जगदीशपुर एक ऐसी ही जगह है जिसने चुनाव के दौरान निर्बाध बिजली का मजा लिया।

अब स्थिति बदल गई है।

जगदीशपुर के व्यापारी बेचू खान ने कहा, “अब चुनाव खत्म हो चुका है, स्मृति ईरानी जीत चुकी हैं, अब अमेठी से बिजली चली गई है। हम घंटों की कटौती झेल रहे हैं और कोई अधिकारी हमारे सवालों का जवाब देने के लिए तैयार नहीं है।”

सुल्तानपुर जिले के लंभुआ के अर्जुनपुर गांव में विवेक सिंह ने भी कुछ ऐसी ही कहानी सुनाई।

उन्होंने कहा, “हम तो अब, जब बिजली आती है तो जश्न मनाते हैं। पूरे दिन बिजली गायब रही। आधी रात को ही पंखा चलता है और वह भी कुछ घंटे के लिए।”

हाईप्रोफाइल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। स्थानीय नेता सुधीर सिंह ने कहा कि 19 मई को मतदान के फौरन बाद ‘आश्चर्यजनक रूप से’ बिजली कटौती ने अपना अहसास कराना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा, “बिजली की समस्या से कामकाज प्रभावित हो रहा है, खासकर बुनकरों का। पर्यटकों के आने पर भी असर पड़ा है क्योंकि सभी होटल जेनरेटर का खर्च नहीं वहन कर सकते। बिजली की समस्या पानी की समस्या को भी जन्म दे रही है।”

बिजली विभाग के अधिकारी इस बात को तो मान रहे हैं कि बिजली की कटौती हो रही है लेकिन वे इसका ठीकरा बिजली की बढ़ी मांग के सिर पर फोड़ रहे हैं।

यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा, “मांग और आपूर्ति में अंतर हर घंटे बढ़ रहा है। हर घर में एक से अधिक एसी है और यह आमतौर से चौबीसो घंटे चल रहे हैं। होटलों और मॉल में भी बिजली की खपत अधिक हो रही है लेकिन आपूर्ति जरूरत के हिसाब से नहीं बढ़ रही है।”

अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त के साथ यह भी कहा कि आपूर्ति में बाधा की एक बड़ी वजह बिजली की चोरी भी है।

उन्होंने कहा, “पहले विधानसभा चुनाव हुए। फिर लोकसभा चुनाव। कोई भी राजनैतिक नेता अवैध कनेक्शन के खिलाफ बोलने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि इसका मतलब वोट का नुकसान है। कटिया कनेक्शन न केवल आपूर्ति का हिस्सा हड़प ले रहे हैं बल्कि बिजली के वितरण को भी प्रभावित कर रहे हैं।”

बिजली संकट ने बुंदेलखंड क्षेत्र में आपातकालीन स्थितियां पैदा कर दी हैं जहां बिजली-पानी का मिलना लगातार मुश्किल होता जा रहा है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक सिंह ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि हम आदिम युग में लौट रहे हैं। बिजली नहीं है, पानी नहीं है। नदी, नालों, कुओं, तालाबों के सूखने की वजह से लोग पलायन कर रहे हैं।”

चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश झेल रहा है बिजली की समस्या Reviewed by on . अमिता वर्माअमिता वर्मालखनऊ, 3 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव 2019 समाप्त हो गए और इसी के साथ उत्तर प्रदेश में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की रौनक भी चली गई।जैसे-जैसे अमिता वर्माअमिता वर्मालखनऊ, 3 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव 2019 समाप्त हो गए और इसी के साथ उत्तर प्रदेश में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की रौनक भी चली गई।जैसे-जैसे Rating:
scroll to top