नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर पाबंदी को ‘लोकतंत्र पर काला धब्बा’ बताते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर सभी को समान अवसर देने के मामले में उसके संवैधानिक कर्तव्यों का पूरी तरह त्याग देने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग को लोगों के समक्ष अपने व्यवहार और कार्रवाई पर जवाब देना चाहिए।
यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूछा कि क्या चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की हाथों की कठपुतली बन गया है।
उन्होंने कहा, “प्रत्येक नागरिक आज चुनाव आयोग की स्वतंत्रता, निष्पक्षता पर सवाल उठा रहा है। क्या चुनाव आयोग मोदी-शाह के हाथों की असहाय कठपुतली बन गया है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा प्रचार पर प्रतिबंध लगाना लोकतंत्र और चुनाव आयोग जैसे संस्थानों पर काला धब्बा है।
चुनाव आयोग ने बुधवार को अपने आदेश में रविवार को पश्चिम बंगाल में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे के बाद से पाबंदी लगा दी जबकि तय कार्यक्रम के अनुसार चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम को समाप्त होना था।