चेन्नई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने चेन्नई जिला निर्वाचन अधिकारी से यह रपट मांगी है कि कैसे अभिनेता श्रीकांत को 18 अप्रैल को मतदान डालने की इजाजत दी गई, जबकि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि इस बाबत एक रपट मांगी गई है।
इसी तरह, चुनाव आयोग एक अन्य अभिनेता शिवाकार्तिकेयन के लोकसभा चुनाव में वोट डालने पर विवाद में फंस गया है। इस अभिनेता का नाम भी मतदाता सूची में नहीं था।
साहू ने कहा कि एक रपट मांगी गई है कि कैसे अभिनेताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए और कैसे उन्हें मतदान करने की इजाजत दी गई।
उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।