बीजिंग – चीन में 20 जनवरी की तड़के 3 बजे करीब 3 करोड़ लोगों ने वूहान शहर में अस्पताल का निर्माण देखा। चीन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए ‘हुओशनशान’ और ‘लेइशनशान’ अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। चाइना मीडिया ग्रुप के सीसीटीवी के ‘यांगशीफिंग’ एप ने वूहान में ‘हुओशनशान’ और ‘लेइशनशान’ दोनों अस्पतालों के निर्माण संबंधी सीधा प्रसारण किया, इस दौरान 3 करोड़ से अधिक नेटिजनों ने इसे देखा ।
‘हुओशनशान’ और ‘लेइशनशान’ दोनों अस्पतालों का निर्माण क्रमश: 23 जनवरी और 25 जनवरी को शुरू हुआ, जो नए कोरोना वायरस निमोनिया के मुकाबले के लिए खास तौर पर निर्मित किया जा रहा है, जहां सामूहिक तौर पर इस महामारी से पीड़ित रोगियों का उपचार किया जाएगा।