श्रीलंका के मेगापोलिस एवं पश्चिमी विकास मंत्री पटाली चम्पिका रानावाक ने मंगलवार को सिन्हुआ के साथ साक्षात्कार के दौरान कहा कि सरकार को आगामी पांच साल में देश को स्मार्ट और प्रौद्योगिकी के लिहाज से उन्नत देश के रूप में विकसित करने की उम्मीद है और इस लिहाज से बंदरगाह शहर परियोजना देश की विकास योजनाओं में शामिल हैं।
चीन की कंपनी चाइना कम्युनिकेशंस कंस्ट्रक्शन (सीसीसीसी) द्वारा वित्त पोषित 1.4 अरब डॉलर की परियोजना के कुछ पहलुओं पर आशंका के बाद इसे मार्च में रद्द कर दिया गया था। रानवाक ने कहा कि सरकार अब इन पहलुओं पर गौर कर रही है और हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही मेगापोलिस योजना के तहत जल्द ही शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “कुछ चुनिंदा समस्याओं को सुलझाने के बाद कोलंबो में इस तरह की व्यापक विकास परियोजना को कोई चुनौती नहीं दे सकता।”
श्रीलंका में पिछले महीने संसदीय चुनाव में युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) की जीत के बाद देश की नई सरकार ने कहा था कि मौजूदा समय में चीन इसका सबसे बड़ा निवेशक है, क्योंकि चीन ने श्रीलंका के विकास में काफी मदद की है।