Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में 800 साल पुरानी बुद्ध प्रतिमा का जीर्णोद्धार

चीन में 800 साल पुरानी बुद्ध प्रतिमा का जीर्णोद्धार

बीजिंग, 13 जून (आईएएनएस)। चीन प्रशासन ने बुद्ध की 800 साल पुरानी प्रसिद्ध प्रतिमा के जीर्णोद्धार का काम पूरा कर लिया। इस प्रतिमा के जीर्णोद्धार में सात साल का समय लगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, चोंगकिंग नगरपालिका के दाजू काउंटी में स्थित हजार हाथों वाली बुद्ध की प्रतिमा ‘किआनशू गुआनयिन’ को आगंतुक अब नए रूप में देख सकेंगे।

जीर्णोद्धार का काम 2008 में शुरू हुआ था और इस प्रक्रिया में 98 लाख डॉल का खर्च आया है।

कारीगरों ने इस प्रतिमा के 830 हाथों और 227 उपकरणों का जीर्णोद्धर किया है। इस प्रक्रिया में 10 लाख स्वर्ण पत्रों का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही प्रतिमा को पूरी तरह से साफ किया गया।

प्रतिमा के जीर्णोद्धार की यह अबतक की सबसे बड़ी परियोजना थी। इस प्रतिमा की अभी तक चार बार मरम्मत हुई है।

चाइनीज एकेडमी ऑफ कल्चरल हेरिटेज के शोधकर्ता जान चांगफा ने कहा कि इस जीर्णोद्धार के बाद प्रतिमा के अगले 50 वर्षो तक इसी तरह से चमकते रहने की उम्मीद है। चांगफा इस परियोजना के निदेशक भी थे।

यह प्रतिमा 7.7 मीटर ऊंची और 12.5 मीटर चौड़ी है। इसका निर्माण सुंग राजवंश (1127-1279) के काल में हुआ था।

चीन में 800 साल पुरानी बुद्ध प्रतिमा का जीर्णोद्धार Reviewed by on . बीजिंग, 13 जून (आईएएनएस)। चीन प्रशासन ने बुद्ध की 800 साल पुरानी प्रसिद्ध प्रतिमा के जीर्णोद्धार का काम पूरा कर लिया। इस प्रतिमा के जीर्णोद्धार में सात साल का स बीजिंग, 13 जून (आईएएनएस)। चीन प्रशासन ने बुद्ध की 800 साल पुरानी प्रसिद्ध प्रतिमा के जीर्णोद्धार का काम पूरा कर लिया। इस प्रतिमा के जीर्णोद्धार में सात साल का स Rating:
scroll to top