बयान के मुताबिक, हाल के वर्षो में सालाना 20 हजार नए वकील जुड़ रहे हैं। चीन के 20 हजार कानूनी फर्म में नौकरी करने वाले वकील सालाना 28 लाख से अधिक मुकदमों से निपटते हैं।
बयान में कहा गया कि कानून के शासन तथा आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए वकीलों की भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन इस बात पर जोर दिया गया है कि व्यावसायिकता का स्तर पर्याप्त नहीं है।
सालाना लगभग 85 लाख नागरिक व वाणिज्यिक मामलों का निपटारा किया जाता है, जिनमें से एक चौथाई से भी कम को वकीलों को सौंपा जाता है।
बयान के मुताबिक, कानून के शासन को बढ़ावा देने के अभियान से वकीलों के लिए नए मौके पैदा हुए हैं।