सुफेन्ह के राजमार्ग बंदरगाह से चीन में घुसने की कोशिश कर रहे व्यक्ति के सामान से सुफेन्ह कस्टम ने 30 जुलाई, 2015 को हाथी दांत से निर्मित 39.11 किलोग्राम वस्तु को बरामद किया।
इन वस्तुओं में हाथी दांत से निर्मित 287 ब्रेसलेट, 76 सिलिंडर, 22 बीड्स तथा 26 चंक जैसी चीजें थी, जिसकी कीमत 16 लाख युआन (244,270 अमेरिकी डॉलर) थी। मामले की आगे जांच जारी है।
वन्यजीवों की अवैध तस्करी पर चीन ने शिकंजा कस दिया है। हाथी दांत के अवैध व्यापार में शामिल व्यक्ति को छह माह से आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।