संस्कृति मंत्री लुओ शुगैंग ने कहा कि केंद्र देश भर में ऐसी रपटों से निपटने का एक केंद्र होगा। यह सांस्कृतिक विरासत के राज्य प्रशासन (एसएसीएच) के अधीन होगा।
लुओ ने कानून को प्रभावी तौर पर लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र के कर्मचारियों को चीन की सांस्कृतिक विरासत का अभिभावक होना चाहिए।
लोग केंद्र को टेलीफोन हॉटलाइन, ई-मेल या एसएसीएच की वेबसाइट के जरिये सूचना दे सकते हैं।