नेशनल मीटियोरोलॉजिकल सेंटर (एनएमसी) के मुताबिक, इन इलाकों में गुरुवार रात तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने के साथ ही तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। अनहुई, झेजियांग, फुजियान तथा गुआंगडोंग प्रांतों में तापमान में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिलेगा।
एनएमसी ने कहा कि अगले दिन दिनों में ठंडी हवाएं दक्षिण की तरफ मुड़ेगी, जिससे यांग्त्जे नदी व उत्तरी चीन के मैदानी भागों में तेज हवाएं चलेंगी।
चीन में बदतर मौसम के लिए चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली का प्रावधान है, जिसमें लाल सबसे खतरनाक का सूचक है, जिसके बाद नारंगी, पीला व नीला है।