बीजिंग, 19 नवंबर (आईएएनएस)। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) ने पहली बार अपने 8.8 करोड़ सदस्यों के लिए पार्टी नियम कड़े करते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार के साथ गाड़ी चलाने को अपराध की श्रेणी में रखा है।
देश की शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने गुरुवार को ऑनलाइन बयान में कहा कि यदि पार्टी सदस्य शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए, तेज रफ्तार के साथ गाड़ी चलाते या अन्य गंभीर यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे तो उन्हें दंडित किया जाएगा।
सीपीसी की सेंट्रल कमीशन फॉर डिस्प्लिीन इंस्पेक्शन के मुताबिक, इन नियमों का उल्लंघन करने पर पार्टी के पदों से बर्खास्तगी, पार्टी के भीतर परिवीक्षा (प्रोबेशन) और पार्टी से निष्कासन शामिल हैं।
सीपीसी की केंद्रीय समिति ने 12 अक्टूबर को पार्टी की आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के लिए नियमों में संशोधन किया था।
नए नियमों के मुताबिक, अपराध करने वाले पार्टी सदस्यों को दंडित किया जाएगा, भले ही उन्हें आपराधिक दंड से छूट प्राप्त हो।