बीजिंग, 28 मार्च (आईएएनएस)। चीन के युनान प्रांत के एक गांव में एक शादी की दावत में विषाक्त भोजन खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, लुफेंग काउंटी में गुरुवार को एक शादी के समारोह में भोजन के बाद लोगों को पेट दर्द, दस्त और मिचली की शिकायत हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात तक 103 लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जिनमें से 20 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए।
शुरुआती जांच में पता चला है कि लोग विषाक्त भेजन के कारण बैक्टीरिया का संक्रमण हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, सभी प्रभावित लोगों की हालत स्थिर है।