चीन इस जीत का जश्न मनाने के लिए 28 लाख फूलों के गुलदस्तों से शहर को सजाएगा। चीन में त्योहारों और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर फूलों से सजावट करने की परंपरा है। बीजिंग पार्क मैनेजमेंट सेंटर के एक अधिकारी झू यींगजी ने कहा, “ये फूल बीजिंग में दर्शनीय स्थलों, चौराहों और पर्यटन स्थलों पर लगाए जाएंगे।”
तिएनआनमेन चौक के पास झोंगशान पार्क में जीत के चिह्न की आकृति बनाकर फूलों से सजावट की जाएगी। बीजिंग के उत्तर-पश्चिम हिस्से में स्थित समर पैलेस में फूलों से जैतून की शाखाओं और कबूतर की आकृति बनाई जाएगी। फूलों की सजावट 23 अगस्त से सितंबर पहले सप्ताह तक कायम रहेगी।