पुलिस ने पिछले महीने 220 किलोग्राम से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
चीन के युन्नान प्रांत के मेंगलियन काउंटी के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि इन मादक पदार्थो में 186 किलोग्राम मेटहैमफेटामाइन, 9.4 किलोग्राम हेरोइन और 27 किलोग्राम अफीम शामिल हैं। इसके साथ ही 23 संदिग्ध मादक पदार्थो के तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि अप्रैल के मध्य में भी 120 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए थे।
मेंगलियन काउंटी की पुलिस ने आठ अप्रैल को 26 किलोग्राम मेटहैमफेटामाइन ले जा रहे एक व्यक्ति और एक महिला को गिरफ्तार किया था।