शनयांग काउंटी स्थित वुझू खनन कंपनी में भूस्खलन मंगलवार आधी रात के बाद 12.30 बजे के आसपास हुआ, जिसके कारण धूल और मलबे के गुबार में 15 बोर्डिग हाउस तथा तीन मकान दफन हो गए। इस हादसे में लगभग 40 लोग लापता हैं।
शी ने हादसे में लापता लोगों की तलाशी व बचाव के लिए पूरा प्रयास करने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने पीड़ितों के लिए पूरी व्यवस्था करने तथा ऐसे हादसों की रोकथाम की अपील की है।
वहीं प्रधानमंत्री ली केकियांग ने दुर्घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों को वह जगह तुरंत खाली करने तथा दुर्घटना की जांच का आदेश दिया। उन्होंने सुरक्षा उपयाों को बढ़ाने का आह्वान किया और कहा कि अन्य जगहों को आकस्मिक योजना के लिए इस आपदा से सीख लेनी चाहिए।
तलाशी व बचाव प्रयास पर नजर रखने के लिए स्टेट काउंसिस के एक कार्यदल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।