पिछले साल तीन अगस्त को ही चीन की इस काउंटी में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 617 लोगों की मौत हो गई थी और 3,143 लोग घायल हो गए थे। लोंगतुशान इस भूकंप का केंद्र रहा था। यहां बड़ी-बड़ी मशीनों से पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है।
लुदियान सरकार के पार्टी सचिव ली शानयून ने कहा, “हम लोगों को इस त्रासदी की याद दिलाने के लिए कोई आयोजन नहीं करना चाहते।” इस कस्बे में भूकंप से 556 लोगों की मौत हो गई थी और 1,500 लोग घायल हो गए थे।
उन्होंने कहा, “पुनर्निर्माण कार्यो की रफ्तार बढ़ाना ही मृतकों के लिए बेहतर स्मरोणत्सव होगा।” इस त्रासदी के प्रत्यक्षदर्शी शी वेली अपने शिविर के बाहर बैठकर अपने नए घर का निर्माण होते देख रहे हैं। शी (64) ने भूकंप में अपनी दो बेटियों और चार पोतों को खो दिया।
शी ने अपने नए मकान के निर्माण में 120,000 युआन (19,608 डॉलर) से अधिक की धनराशि खर्च की है, जिसमें से सरकार ने 50,000 युआन सब्सिडी के रूप में दिए और बाकी की राशि दानस्वरूप एकत्रित हुई।
शी उस आबादी का एक उम्दा उदाहरण है, जिसने अपने भयावह अतीत को भुलाकर एक नया जीवन जीना शुरू कर दिया है।
सरकारी योजनाओं के मुताबिक, युनान 3,195 पुनर्निर्माण परियोजनाओं को शुरू करने के लिए 27.46 अरब युआन निवेश करेगी। इस साल के अंत तक आवासीय पुनर्निर्माण कार्यो को पूरा कर लिया जाएगा, जबकि सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण का काम अगले साल के अंत तक हो जाएगा।
लुदियान काउंटी सरकार के प्रमुख झांग यान ने कहा कि भूकंप के दौरान 98 प्रतिशत से अधिक नष्ट घरों के निर्माण का काम पूरा हो गया है।