बीजिंग, 27 मई (आईएएनएस)। चीन में बांस के जंगलों में घूमते हुए एक पूरी तरह से रंगहीन विशाल पांडा को फिल्माया गया।
एक विशेषज्ञ ने सोमवार को कहा कि पहली बार जंगल में किसी ने कैमरे में उसे कैद किया है।
रिजर्व प्रबंधन अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि अप्रैल माह में सिचुआन प्रांत के वोलोंग नेशनल नेचर रिजर्व में एक इंफ्रारेड कैमरे की मदद से उसकी फुटेज को लिया गया।
बीजिंग के पेकिंग विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता ली शेंग ने सोमवार को सीएनएन को बताया कि इससे पहले जंगल में कभी भी पूरी तरह से रंगहीन विशाल पांडे की मौजूदगी को दर्ज नहीं किया गया था।
ली ने कहा, “पांडा मजबूत दिख रहा था और उसके कदम स्थिर थे, यह संकेत है कि ‘जेनेटिक म्यूटेशन’ ने उसके जीवन को उस हद तक बाधित नहीं किया होगा।”
प्रकृति आरक्षित क्षेत्र में इसके विकास का निरीक्षण करने के लिए अधिक इंफ्रारेड कैमरे स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि रंगहीन पांडा क्षेत्र के अन्य विशाल पांडों के साथ कैसे संपर्क करता है।
नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, रंगहीनता वाले जानवरों में मेलेनिन की कमी होती है या फिर त्वचा का रंगद्रव्य होता है, जिसकी वजह से इन्हें अक्सर जंगल में शिकारियों से अधिक खतरा होता है। इन्हें आसानी से देखा जा सकता है और इनकी आंखों की रोशनी भी बेहद कम होती है।
इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर द्वारा विशाल पांडा को असुरक्षित जीव के रूप में वगीर्कृत किया गया है।
वल्र्ड वाइफ फंड फॉर नेचर के अनुसार, जंगली में इनकी संख्या केवल 1,864 बची हैं।