Friday , 15 November 2024

Home » विश्व » चीन में पर्यटक नौका डूबी, 21 की मौत

चीन में पर्यटक नौका डूबी, 21 की मौत

बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के जियांगसु प्रांत में यांग्त्जे नदी में एक पर्यटक नौका डूब गई, जिससे इसमें सवार 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अब भी लापता है। घटना गुरुवार दोपहर की है। नौका में 25 लोग सवार थे। बचावकर्मियों ने तीन लोगों को बचाया है। नौका को नदी की तलहटी से शनिवार को निकाल लिया गया।

समाचार एजेंसी सन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जियांगसु समुद्री सुरक्षा प्रशासन ने बताया कि बचावकर्मी अब भी एक लापता व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं।

दुर्घटनाग्रस्त नौका ‘वांशेन्झू 67’ को हादसे के 40 घंटे बाद नदी की तलहटी से बाहर निकाल लिया गया है। यह जियांगसु कस्बे के पास फुबेई चैनल में डूबी। बचावकर्मियों ने अब तक तीन लोगों को बचाया है।

स्थानीय प्रशासन ने शनिवार सुबह उन लोगों के नाम प्रकाशित किए, जो नौका में सवार थे। इनमें आठ विदेशी भी थे, जिनमें से सिंगापुर के चार और इंडोनेशिया, मलेशिया, भारत तथा जापान के एक-नागरिक थे। नौका में सवार सभी 25 लोग पुरुष थे।

करीब 30 मीटर लंबी यह नौका 368 टन वजनी थी, जिसे अन्हुई बेंगबु शेन्झू मशीनरी कंपनी लिमिटेड ने अक्टूबर में बनाया था। कंपनी ने बंदरगाह प्राधिकरण को इसके मार्ग या परीक्षण के बारे में नहीं बताया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

चीन में पर्यटक नौका डूबी, 21 की मौत Reviewed by on . बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के जियांगसु प्रांत में यांग्त्जे नदी में एक पर्यटक नौका डूब गई, जिससे इसमें सवार 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अब भी लापता है। बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के जियांगसु प्रांत में यांग्त्जे नदी में एक पर्यटक नौका डूब गई, जिससे इसमें सवार 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अब भी लापता है। Rating:
scroll to top