चीन में कानून बनाने की सर्वोच्च संस्था नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति ने 2013 में इस पांच साल की योजना की प्रारंभिक रूपरेखा तैयार की थी। पांच साल में 68 विधेयकों पर चर्चा और इन्हें कानून के दायरे में लाने की योजना बनाई गई थी। बुधवार को इस सूची में 34 अन्य मुद्दे भी जोड़े गए जिन पर चीन के सांसदों को विचार करना है। इन्हें मिलाकर अब विधेयकों की संख्या 102 हो गई है। इन 102 में से 14 को अब तक मंजूर किया जा चुका है। जबकि, नौ को समीक्षा के लिए जमा किया गया है।
जिन नए 34 मुद्दों को कानून में बदलाव या नया कानून बनाने के विचार के साथ जोड़ा गया है उनमें चुनाव से जुड़े कानूनों को बनाना या संशोधित करना भी शामिल है। इसके अलावा भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय सुरक्षा, जासूसी से निपटने, आतंकवाद और विदेशी एनजीओ संबंधी कानूनों के साथ-साथ अधिकारियों के पदभार संभालने के समय संविधान के प्रति निष्ठा रखने की शपथ लेने के लिए कानून बनाना भी शामिल हैं।
इसके साथ ही आर्थिक सुरक्षा, सामाजिक ऋण और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में संभावित कानूनों के बारे में शोध भी किया जाएगा।