बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के युन्नान प्रांत में तीन पर्पल स्वैम्पहेन दिखाई दी।
स्थानीय वानिकी ब्यूरो ने सोमवार को बताया कि नीले और बैंगनी पखों, लाल चोंच और पीले पैरों की वजह से स्वैम्पहेन को दुनिया का सबसे खूबसूरत जलपक्षी माना जाता है।
थेड किउबे वानिकी ब्यूरो के जी जुन ने कहा, “चीन की पुझहे आद्र्रभूमि में पहली बार पर्पल स्वैम्पहेन दिखाई दी है। हालांकि, यह दुनियाभर में पाई जाती है, लेकिन इन्हें चीन के कुछ ही क्षेत्रों में देखा जा सकता है।”
पुझहे आद्र्रभूमि में पक्षियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। किउबे काउंटी की सरकार ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए दो करोड़ युआन (30 लाख डॉलर) का निवेश किया है।