बीजिंग, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने देश के दक्षिणी हिस्से में तूफान के मद्देनजर नीले स्तर की चेतावनी जारी की।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, शनिवार से रविवार तक हुबेई, गुइझू, अन्हूई, हुन्नान और जियांग्शी प्रांतों में शनिवार से रविवार तक तूफान की वजह से 50 एमएम से 120 एमएम बारिश होगी।
एनएमसी के मुताबिक, गुइझू, चोंगकिंग, हुन्नान, हुबेई, जियांग्शी, झेजियांग और अन्हूई में शनिवार दोपहर से रविवार तक तूफान और ओलावृष्टि होगी।
गौरतलब है कि चीन में चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली है। इसमें सबसे खराब मौसम के लिए लाल, गंभीर के लिए नारंगी, उससे कुछ बेहतर के लिए पीला और सबसे कमतर के लिए नीले रंग की चेतावनी प्रणाली है।