बीजिंग, 6 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के गुआंगदोंग प्रांत में पुलिस ने डायनासोर के 213 अंडों के जीवाश्म और कंकालों के अंश को जब्त किया है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने हेयुआन शहर के एक मकान पर छापा मारकर अंडों को जब्त किया। इनका संबंध आज से लगभग 13.5 करोड़ साल पहले के युग से है।
कंकालों के अवशेष डायनासोरों की सबसे पहले की प्रजाति सिट्टाकोसॉरस के बताए गए हैं।
हेयुआन को चीन में डायनासोरों का शहर कहा जाता है। यहां डायनासोरों के अंडों के जीवाश्म बड़ी संख्या में पाए जाते रहे हैं। शहर के संग्रहालय का नाम डायनासोर के एक हजार अंडों की वजह से गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है।
चीनी कानून के मुताबिक कोई भी जीवाश्म राज्य की संपत्ति होता है। इसका न तो कोई व्यापार कर सकता है और न ही अपने पास रख सकता है।