उन्होंने दक्षिण चीन के ग्वांगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी नैनिंग में चीन-आसियान इंफोर्मेशन सम्मेलन के दौरान यह बात कही।
लू ने कहा कि कोष से क्षेत्र का प्रौद्योगिकी स्तर ऊंचा होगा और यह 21वीं सदी मैरीटाइम सिल्क रोड को बढ़ावा देगा।
चीन की योजना के मुताबिक, नैनिंग में चीन-आसियान इंफोर्मेशन हार्बर के लिए 20.9 अरब युआन (3.3 अरब डॉलर) की 34 परियोजनाओं का एक केंद्र स्थापित किया जाएगा।
लू ने कहा कि कुल 70 करोड़ चीनी और 40 करोड़ दक्षिण एशियाई नागरिक आज भी इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
लू ने कहा कि सूचना साझा किए बिना सहयोग स्थापित नहीं किया जा सकता है। यह कोष सूचना बाधा हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
दो दिवसीय सम्मेलन सरकारों, कंपनियों और विद्वानों के बीच ई-कॉमर्स, इंटरनेट सुरक्षा और सांस्कृतिक उद्योगों में सहयोग मजबूत करने पर केंद्रित है।